Congress interim president Sonia Gandhi has expressed concern over the safety of Sikh pilgrims and employees. Sonia Gandhi has demanded the Government of India to intervene in Nankana Sahib to protect the pilgrims and prevent future attacks. Sonia Gandhi has said that the government should pressurize Pakistan to ensure adequate security in Nankana Sahib.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सिख तीर्थयात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है। सोनिया गांधी ने भारत सरकार से ननकाना साहिब में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में हमलों को रोकने के लिए दखल देने की मांग की है। सोनिया गांधी ने कहा है कि सरकार ननकाना साहिब में पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव दे।
#NankanaSahibGurudwara #NankanaSahib #ImranKhan